Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रयागराज में मुंडन कराने आये परिवार की 2 साल की मासूम का अपहरण

प्रयागराज में मुंडन कराने आये परिवार की 2 साल की मासूम का अपहरण 

Kidnapping of 2 year old innocent girl of a family who had come to Prayagraj to get tonsure

9 सितम्बर की है घटना
भोर में 4 बजे नींद खुली तो बच्ची गायब
थाने का चक्कर लगा रहे हैं माता पिता






यूपी डेस्कः प्रयागराज में अंबेडकर नगर से एक परिवार दो साल की बच्ची का मुंडन कराने संगम आया था। सभी रात में सोए कि भोर में उठकर मुंडन की तैयारी करेंगे। इसी बीच किसी ने उनकी 2 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्चा चोरी करने वाले गिरोह पर आशंका तजाई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। परिवार के लोग अंबेडकर नगर से प्रयागराज का चक्कर काट रहे हैं। 


अंबेडकर नगर के थाना सम्मनपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले शंकर कुमार अपनी पत्नी मनीता और दो साल की इकलौती बेटी सलोनी के साथ प्रयागराज आए। 9 सितंबर की रात वह संगम क्षेत्र में परेड पर पहुंच गए। सुबह सुबह मुंडन कराना था तो लोगों ने कहा परेड पर ही रुक जाओ। शंकर का कहना है कि रात करीब एक से दो के बीच किसी ने उनकी बेटी सलोनी को किसी ने अगवा कर लिया। सुबह 4 बजे पत्नी-पत्नी की आंख खुली तो बच्ची को गायब देख उनके होश उड़ गए। घंटों तलाश के बाद वह लोग दारागंज थाने पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। परिवार का कहना है कि बच्चा चोरी करने वाला गिरोह सलोनी को उठा ले गया। दारागंज पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad