Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच में पकड़ में आया 5 वां आदमखोर भेड़िया, छठें की तलाश जारी

बहराइच में पकड़ में आया 5 वां आदमखोर भेड़िया, छठें की तलाश जारी 

Fifth man-eating wolf caught in Bahraich, search for the sixth continues



यूपी डेस्कः बहराइच में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़ियों में 5 को वन विभाग की टीम स्थानीय नागरिकों की मदद से पकड़ चुकी है। 6 वें भेड़िये की सरगर्मी से तलाश हो रही है। डीएफओ अजीत प्रताप सिह का कहना है कि जब तक 6 वां भेड़िया नही पकड़ा जायेगा ग्रामीणों में दहशत कम नही होगी। 5 वां भेड़िया उस वक्त पकड़ा गया जब वह मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर गांव में घुस रहा था। 


सर्चिंग कर रही टीम और ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। सभी ने लाठी-डंडे लेकर भेड़िया को घेरा और उसके पीछे दौड़े। इत्तेफाक से भेड़िया उसी दिशा में भागा, जिधर वन विभाग ने जाल लगा रखा था। जाल में फंसते ही खूंखार को दबोचने के लिए वन विभाग के कर्मचारी आगे आए, लेकिन उसकी फुर्ती और छटपटाहट देखकर घबरा गए। फिर ग्रामीण भी आए। 10 लोगों ने भेड़िए को दबोचा तब जाकर उसे पिंजरे में कैद कर पाये। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की 500 कर्मियों की टीम 20 दिन से आदमखोर की तलाश में लगी हुई है। 2 महीने में भेड़ियों का झुंड 9 लोगों की जान ले चुका है। 50 से ज्यादा पर हमला कर चुका है। भेड़िया जिस हरबंशपुर गांव में पकड़ा गया। वह महसी तहसील में है। यह पूरा इलाका घाघरा नदी का कछार है। जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 35 किमी है। भेड़ियों को कहां भेजा जाएगा? सीनियर अफसर इस निर्णय लेंगे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad