Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रिश्वतखोर हेड कान्स्टेबिल को नंगे पांव घसीटकर ले गई एण्टी करप्शन टीम

रिश्वतखोर हेड कान्स्टेबिल को नंगे पांव घसीटकर ले गई एण्टी करप्शन टीम 

Anti corruption team dragged the bribe taking head constable barefoot



यूपी डेस्कः
यूपी में रिश्वतखोरों पर लगाम कसने के लिये एण्टी करप्शन टीम ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। ताजा मामला कानपुर का है जहां हेड कॉन्स्टेबल ​​​​​​को विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। पहले तो उसने खुब रौब दिखाया और टीम के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। भागने की भी कोशिश की, लेकिन विजिलेंस टीम की मजबूत पकड़ से वह निकल नही पाया। टीम उसे एसीपी ऑफिस से नंगे पांव खींच कर ले गई। 


इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 लोग हेड कॉन्स्टेबल को पकड़कर खींचते हुए ले जा रहे हैं। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल ​​​​​​भागने के लिए छटपटाता रहा। मामला एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस का है। जानकारी मिली है कि जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले रिंकू पासवान ने किदवई नगर थाने में 15 जुलाई 2024 को मोना कश्यप, राजा कश्यप, समीर और राज की पत्नी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा कर रहे थे। 


पीड़ित रिंकू एसीपी आफिस पहुंचा था जहां उसकी मुलाकात हेड कॉन्स्टेबल शहनवाज खान और योगेश कुमार से हुई थी। दोनों ने मुकदमे में प्रगति के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया। उसने कहा मै गरीब आदमी हूं इतने रुपए कहां से लाऊंगा। दोनों पुलिसकर्मियों ने कहा कि बिना पैसों के काम नहीं हो पाएगा। इसके बाद 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी। विजिलेंस टीम ने मामले की जांच कराई, जिस पर शिकायत सही पाई गई। 


इसके बाद टीम ने घूसखोर कॉन्स्टेबल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार शाम को विजिलेंस टीम रिंकू के साथ एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस पहुंची। रिंकू अकेले अंदर 15 हजार रुपए लेकर पहुंचा और हेड कॉन्स्टेबल शहनवाज को 15 हजार रुपए दिए। घूस लेते ही विजिलेंस टीम ने छापा मारकर शहनवाज को पकड़ लिया। टीम ने शहनवाज के केमिकल से हाथ धुलाए तो हाथों से रंग छूटने लगा। यह देखकर शहनवाज हैरान रह गया। शहनवाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए नंगे पांव ले गई।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad