Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रम्बलिंग स्ट्रिप पर कार की डिग्गी से गिरे युवक की मौत, किडनैप करके ले जा रहे थे बदमाश

रम्बलिंग स्ट्रिप पर कार की डिग्गी से गिरे युवक की मौत, किडनैप करके ले जा रहे थे बदमाश Young man died after falling from trunk of car on Rumbling Strip, miscreants were kidnapping him and taking him away



बस्ती, 30 सितम्बर।
बस्ती में रम्बलिंग स्ट्रिप पर कार की डिग्गी से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पता चला है कार में सवार बदमाश युवक को किडनैप कर ले जा रहे थे। अचानक रम्बलिंग स्ट्रिप का झटका लगा है युवक कार (यूपी 30 ई 9990) की डिग्गी से नीचे गिर गया। घटना टोल के पास घटी लेकिन जब तक टोलकर्मी कुछ समझ पाते बदमाश कार लेकर भाग गए। युवक सड़क पर पड़ा तड़प रहा था। फिलहाल उसे एंबुलेंस से हर्रैया सीएचसी ले जाया गया। 


यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने लाश का पंचनामा कराकर 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है जिससे युवक की शिनाख्त हो सके। अन्यथा की स्थिति में पुलिस खुद ही लावारिश में उसका अंतिम संस्कार कर देगी। मामला छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी टोल प्लाजा के पास का है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 27-28 सितंबर की रात में चौकड़ी टोल प्लाजा के आगे मारूती कार के नीचे ब्रेकर के बाद एक व्यक्ति गिरा। उसको टोल प्लाजा कर्मियों ने देखा। जिसकी सांस चल रही थी। बोल नहीं पा रहा था। उसे एंबुलेंस के जरिए सीएचसी हर्रैया में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सहायक टोल मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन की बरामदगी और वाहन चालक की गिरफ्तारी एवं शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये फोटो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल की जा रही है।  


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad