मैच नही हुआ मोईद खांन का डीएनए, बेकरी और शॉपिंग काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलवा चुकी है सरकार Moeed Khan's DNA did not match, government has started bulldozing on bakery and shopping complex
दरअसल, 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हुई। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही के अनुसार, ’मोईद खान के नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के बच्चे से मैच हो गई है। इससे साबित हो गया कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है। यदि गैंगरेप का मामला होता है तो किसी एक के साथ ही डीएनए मैच होता है। चूंकि राजू की उम्र करीब 20 साल है। इसलिए मेडिकल टर्मिनोलॉजी के अनुसार राजू के रेप से प्रेग्नेंसी के चांस ज्यादा हैं।
डीएनए रिपोर्ट मैच होने से पता चल गया कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है और मोईद खान भी रेप में शामिल है। मोईद खान के वकील की तरफ से दलील दी गई कि मोईद अहमद 71 साल का बुजुर्ग है। राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसाया गया है। मोईद खान को कोई दस्तावेज भी नहीं दिए जा रहे हैं। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने दलील दी थी कि मामला बहुत ही गंभीर है। पीड़ित नाबालिग है, जिसके साथ मोईद खान और उसके नौकर राजू ने रेप किया। कहा गया कि घटना के बाद बच्ची प्रेग्नेंट भी हो गई। इसके अबॉर्शन के बाद डीएनए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। मोईद खान और राजू पर पुलिस ने गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
0 Comments