मनमानीः देवरिया में निजी वाहनों में ढोये जा रहे स्कूली बच्चे, एसडीएम साहब हैं इसके प्रबंधक
Arbitrariness: School children are being transported in private vehicles in Deoria, SDM Saheb is its manager.
पता चला है स्कूल विजय प्रताप सिंह का है जो सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी हैं। इस संबंध में वाहन चालक ने पुछने पर उसने कहा कि एक साल से चल रहा हूं। किसी ने नहीं टोका है। स्कूल के मालिक एस डी एम साहब है। इसलिए हमें किसी से डर नहीं लगता है। साहब ने कह रखा है कि अगर कोई पूछे तो हमसे बात करा देना। आप सभी जानते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। देखते है तेज तर्राक डीएम इस पर क्या एक्शन लेती हैं ?
Post a Comment
0 Comments