Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनमानीः देवरिया में निजी वाहनों में ढोये जा रहे स्कूली बच्चे, एसडीएम साहब हैं इसके प्रबंधक

मनमानीः देवरिया में निजी वाहनों में ढोये जा रहे स्कूली बच्चे, एसडीएम साहब हैं इसके प्रबंधक 

Arbitrariness: School children are being transported in private vehicles in Deoria, SDM Saheb is its manager.



देवरिया, 13 सितम्बर (ओपी श्रीवास्तव)।
प्रशासनिक सेवा में आने के बाद अधिकांश लोग समझते हैं कि कानून उनका गुलाम हो गया है। देवरिया में एक सेवानिवृत्त एसडीएम की मनमानी के ऐसे ही मायने निकल रहे हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित राम गुलाम टोला में स्थित एक सुविख्यात विद्यालय विजयश्री ज्ञान स्थली के बच्चे निजी चार पहिया वाहन में सवार होकर स्कूल में जा रहे हैं। लेकिन घोर आश्चर्य हैं कि चित्र में दिखाई दे रहे वाहन पर विद्यालय का नाम अंकित नहीं है और ना ही “स्कूल वाहन“ अथवा “बच्चे हैं“ का कोई चिह्न या संकेतक ही दिखाई दे रहा हैं। 


पता चला है स्कूल विजय प्रताप सिंह का है जो सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी हैं। इस संबंध में वाहन चालक ने पुछने पर उसने कहा कि एक साल से चल रहा हूं। किसी ने नहीं टोका है। स्कूल के मालिक एस डी एम साहब है। इसलिए हमें किसी से डर नहीं लगता है। साहब ने कह रखा है कि अगर कोई पूछे तो हमसे बात करा देना। आप सभी जानते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। देखते है तेज तर्राक डीएम इस पर क्या एक्शन लेती हैं ?

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 

Bottom Ad