Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चोरी की बाइक के साथ किशोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ किशोर गिरफ्तार Teenager arrested with stolen bike



दिल्ली 28 सितंबर, राज्य संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को “रोको टोको “अभियान के तहत एक नाबालिग किशोर को चोरी के दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना (आईपीएस) ने शनिवार को उपरोक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।


वहां से उसे न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। श्री मीणा ने बताया कि किशोर के पास से बरामद वाहन टी वी एस मांडल एन टार्क और पंजीयन संख्या डी एल एक्स एस 814 एलएक्स है जिसे किशोर ने रानीबाग पुलिस थाना क्षेत्र से चोरी किया था। इस सम्बन्ध में रानीबाग पुलिस थाने में वाहन स्वामी पारस सहगल निवासी डब्लू जेड ब्लाक, रानी बाग दिल्ली में 7 सितम्बर को एफआईआर दर्ज कराया है। श्री मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किशोर पहले एक स्कूल में पढ़ता था लेकिन अपराधी किस्म के लोगों के संपर्क में आ गया और भौतिक सुखों की लालच में चोरी चकारी करने लगा तथा नशे का आदी हो गया। डीसीपी नार्थ ने कहा कि दिल्ली पुलिस यहां के सम्मानित निवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad