Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आश्वासन के बाद छात्र नेताओं का धरना समाप्त

आश्वासन के बाद छात्र नेताओं का धरना समाप्त Student leaders' strike ends after assurance



बस्ती, 28 सितम्बर।
अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के छात्रों ने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर गुरूवार से शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्राचार्य के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा है कि महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हेतु तैयार है, शासन से निर्देश मिलने पर प्रक्रिया पूरी कराई जायेगी। धरने का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता प्रशान्त पाठक ‘अर्पित’ एवं प्रशान्त वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट हैं और उनका कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी से मिलकर प्रकरण से अवगत कराया जायेगा। छात्र नेताओं ने कहा शासन की ओर से चुनाव पर लगाई गई रोक उनके अधिकारों पर कुठाराघात है। छात्र नेताओं ने कहा हम अपने अधिकारों के लिये निर्णायक संघर्ष करेंगे। धरने में प्रमुख रूप से दूधनाथ, उमाशंकर त्रिपाठी, रवि चौधरी, महेन्द्र कुमार, उमेश कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad