डीएम ने मातहतों को दिया दिया “स्वांतः सुखाय“ का मंत्र
महराजगंज, 27 मई। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के कर कमलो से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सोमवार को लोक भवन से लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज मे आयोजित हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष विकांत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पहले की तुलना में प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। परिषदीय स्कूल अब कॉन्वेंट स्कूलों के समान हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में वनटांगिया जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी परिषदीय विद्यालय का निर्माण करवाया गया है। 2017 से पहले परिषदीय विद्यालयों में कोई अपने बच्चों को भेजना नहीं चाहता था, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में हुए अभिनव प्रयोगों और नवाचारों से आज तस्वीर बदल गई है। अब मां बाप अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भेज रहे हैं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण में अधिकाधिक संख्या में नामांकन कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त विद्यालयों के शिक्षकों से अपील की कि स्कूल चलो अभियान के द्वितीय फेज में गांव गांव जाकर एवं समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके बच्चों के नामांकन पर विशेष रूप से कार्य करें।
जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को स्कूलों से शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। विशेषकर शौचालय और पेयजल व्यवस्था को साफ सुथरा रखें। उन्होंने स्कूलों के आस पास जल जमाव न होने दें। उन्होंने सबको “स्वांतः सुखाय“ का मंत्र देते हुए कहा कि शिक्षक अपना लक्ष्य स्वयं तय करते हुए कार्य करें और विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करें। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में जो सुधार आया है, उसके लिए सरकार, प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत 98818 विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खातों में रू.1200 की दर से डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि प्रेषित किया जा रहा है। कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर विद्यालयों को 97 प्रतिशत संतृप्त कर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षकों से अपील की गयी कि विद्यालयों में अधिकाधिक संख्या में बच्चों का नामांकन कराया जाए और स्मार्ट क्लास टैबलेट्स आदि तकनीकी का उच्चतम प्रयोग करते हुए बच्चों के शिक्षण अधिगम में वृद्धि की जाय।
कार्यक्रम के अंत में जनपद में 314 विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास में से 12 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यपक को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समर कैम्प में सफल आयोजन करने हेतु जनपद के 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद के 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट वितरण किया गया। जनपद के कुल घोषित हुए 823 निपुण विद्यालयों में से 24 विद्यालय को जनपद स्तर पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। कुल 84 शिक्षकों को विभिन्न कार्यक्रमों में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। 1
Post a Comment
0 Comments