Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च कर नागरिकों को कराया सुरक्षा का अहसास, कहा मिलजुलकर मनायें त्योहार

कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च कर नागरिकों को कराया सुरक्षा का अहसास, कहा मिलजुलकर मनायें त्योहार 

Kotwali police marched on foot and made the citizens feel safe, asked them to celebrate the festival together.

सम्भ्रान्त नागरिकों से संवाद कर मांगा सहयोग
गणपति उत्सव एवं बारावफात के दृष्टिगत सतर्कता बरत रही पुलिस




बस्ती, 15 सितम्बर (जीशान हैदर रिज़वी) गणपति उत्सव एवं बारावफात त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराने के उद्देश्य से शहर कोतवाल विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान कोतवाल ने सम्भ्रान्त नागरिकों से संवाद कर उनसे सहयोग की अपील किया। उन्होने कहा शहर में अमन चैन कायम रहे, यह परस्पर सहयोग से ही संभव है। समाज के विभिन्न तबके के लोग एक दूसरे के पूरक हैं। बस्ती जनपद की छबि खराब न हो इसलिये हमे मिलजुल कर त्योहार मनाना होगा। पुलिस बेवजह किसी को परेशान नही करना चाहती। लेकिन नागरिकों से यह अपेक्षा है कि वे किसी भी तरह कानून हाथ में न लें और प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक नजरिया बनाये रखें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad