श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मकसूद अंसारी भागलपुर से गिरफ्तार
Maqsood Ansari, who threatened to blow up Shri Ram temple with a bomb, arrested from Bhagalpur
- वीडियो वायरल कर दी थी धमकी
- जून 2024 से तलाश रही थी पुलिस
- जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन का सदस्य है मकसूद

उसे उसके आवास से ही पकड़ा गया। आरोपी के पास से 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें से एक से मोबाइल से धमकी दी गई थी। इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। अब यूपी पुलिस टीम आरोपी को अयोध्या ले गई है। आरोपी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी मारने की धमकी दी थी उसके मोबाइल से आमिर से जुड़ी जानकारी और अयोध्या धाम मंदिर को उड़ाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली है।
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, अयोध्या से आई पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में मकसूद को बांका जिले के अमरपुर सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है, लेकिन अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम के अधिकारियों का दावा है कि मकसूद को बडी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली वाले उसके घर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहयोग के लिए लगाया गया, तब उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है। पुलिस टीम बरारो पुलिस के सहयोग से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने का प्रयास करती रही।
फिलहाल स्वास्थ्य जांच कराते हुए उसे वहां के न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है, लेकिन वहां से आई पुलिस टीम उसे लेकर देर रात अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि यूपी से एसटीएफ की टीम भी सादे लिबास में इनोवा गाड़ी से पहुंची थी जो वहां से आई स्पेशल टीम के साथ ही थी फिर मकसूद को लेकर रवाना हो गई। तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी मरहूम हाजी जौहर अंसारी के पुत्र मकसूद जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े आमिर के संपर्क में था। उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था। साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है।
Post a Comment
0 Comments