यूपीएस के विरोध में शिक्षक कर्मचारी तीसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर कार्य किए Teachers and employees worked wearing black bands for the third day in protest against UPS.
मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस को झुनझुना मात्र बताया। जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी ने यूपीएस को एनपीएस से भी खराब बताया। माध्यमिक संघ एकजुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा ने यूपीएस को कर्मचारियों का फंड हड़पने वाली व्यवस्था बताया। जिला संरक्षक प्रमोद ओझा,बृजेश वर्मा तथा देवेंद्र तिवारी ने पुरानी पेंशन को शिक्षकों कर्मचारियों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा बताया। जिला उपाध्यक्ष सुनील मौर्या,अनीश अहमद,तथा मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने यूपीएस को हटाकर तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
Post a Comment
0 Comments