Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा कायाकल्प, डीएम ने दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा कायाकल्प, डीएम ने दिया निर्देश Health centers will be rejuvenated in Siddharthnagar, DM gave instructions



सिद्धार्थ नगर 04 सितम्बर।
जनपद में चिन्हित सीएचसी, पीएचसी एवं जन आरोग्य मंदिर के कायाकल्प हेतु समन्वय बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जन आरोग्य मंदिर को आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत मरम्मत कार्य, लेबर रूम, ओटी, सोलर लाइट, पेंटिंग, छत का मरम्मत, प्लास्टर, टायल्स, विद्युतीकरण, शौचालय मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कराने का निर्दे दिया। 

नगरीय क्षेत्रों में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कायाकल्प कराया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में कायाकल्प का कार्य विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जायेगा। मरम्मत कार्य प्रत्येक दशा में 05 वर्ष तक ठीक दशा में रहे। यह कार्य ढाई माह में पूर्ण करायें। मरम्मत की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कायाकल्प कार्य हेतु परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसमें सभी अधिकारी विशेष रूचि लेकर कार्य करेंगे। 


जिलाधिकारी ने सीएचसी भनवापुर में मुख्य भवन में प्लास्टर, टायल्स, विद्युतीकरण, सीएचसी सिरसिया में भवन के अन्दर शौचालय, प्लम्बरिंग कार्य, मरम्मत कार्य, सीएचसी जोगिया में मुख्य भवन, प्लास्टर, पेन्टिंग, खिड़की दरवाजा, रेन वाटर, बाहर मरीजों के बैठने हेतु बेंच व शेड का निर्माण, सीएचसी उसका बाजार में बाउण्ड्री वाल, प्लास्टर, छत मरम्मत, टाइल्स, पेन्टिंग, वाटर सप्लाई, सीएचसी लोटन में बाउण्ड्री वाल, छत मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अन्य चिन्हित सीएचसी, पीएचसी एवं जन आरोग्य मंदिरों पर कायाकल्प का कार्य 25 नवम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बी0एस0यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त सीएचसी, पीएचसी के एम0ओ0 आईसी0, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।  


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 


 


 


 


 

Bottom Ad