मठाधीश वाले बयान पर गुस्सा, अखिलेश यादव के पुतले पर फूटा गुस्सा Anger over the statement of the abbot, anger erupted over the effigy of Akhilesh Yadav
लखनऊ, उ.प्र.। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान पर लोगों में गुस्सा है। शनिवार को अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया। नाराज भाजपा समर्थकों ने उनकी तस्वीर पर जूते चप्पलों की माला पहनाई। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अखिलेश यादव के ’मठाधीश’ वाले बयान पर कार्यकर्ता नाराज हैं। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश को हिंदू विरोधी भी बताया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर भाजपा सरकार पर हमला बोला था। कहा था भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। अगर दिमाग होता, तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। उन्हें मंगेश की मां और बहन के आंसू नहीं दिखे। कोई एसटीएफ से सवाल पूछेगा। मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है।
Post a Comment
0 Comments