गोरखपुर से गायब हैं सौरभ अग्रवाल, ढूढ़ने में मदद करिये Saurabh Aggarwal is missing from Gorakhpur, help find him
गोरखपुर, उ.प्र.। सौरभ अग्रवाल पुत्र श्यामकृष्ण अग्रवाल, निवासी ए 302, आसरा अपार्टमेंन्ट, पादरी बाजार, थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर, उ.प्र. उम्र करीब 45 वर्ष 28 सितम्बर 2024 को दिन में 12.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गये हैं। पहनावा हाफ काला टीशर्ट, हाफ नेकर भूरा रंग। लम्बाई 6 फिट, रंग गोरा। इस संदर्भ में शाहपुर (गोरखपुर) थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। कृपया इन्हे ढूढ़ने में मदद करें। इनके बारे में कोई जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस 9454403523, सीओ गोरखनाथ 9454401413 पर सूचित करने का कष्ट करें।
Post a Comment
0 Comments