शक्ति सिंह हत्याकांड में मनोज शुक्ला गिरफ्तार, बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी Manoj Shukla arrested in Shakti Singh murder case, search for remaining accused continues
शव की पहचान मृतक के बड़े भाई विक्रम प्रताप सिंह ने की थी। इसके बाद उनकी तहरीर पर भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह (सभी निवासी रानीपुर बेलाड़ी, थाना नगर) और मनोज शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 सितंबर की शाम शक्ति, गांव के ही रवि सिंह और शैलेश सिंह के साथ दाह संस्कार में गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 25 सितंबर की शाम उन्हें सूचना मिली कि नागेश सिंह और अन्य लोग शक्ति से मारपीट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि वे उनके भाई की हत्या कर देंगे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में बाकी अभियुक्त शीघ्र गिरफ्तार होंगे।
Post a Comment
0 Comments