अपने नैतिक दायित्व न भूलें पत्रकार: डा. एसके सिंह Journalists should not forget their moral responsibilities: Dr. SK Singh
अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि, “हमें खबर संकलन के दौरान नैतिकता और पत्रकारिता मानकों का विशेष ध्यान देना चाहिए।“बैठक में यह विषय चर्चा रहा कि, बाहर से आने वाले पत्रकार तहसील क्षेत्र में अखबारों के विज्ञापन कलेक्ट कर लेते हैं जबकि स्थानीय तहसील क्षेत्र के संगठन के पत्रकार विज्ञापनों से वंचित रह जाते हैं। नतीजन अखबार का टारगेट पूरा नहीं होता और समाचार समूह से दबाव बना रहता है। तहसील अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि, “किसी अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि के यहां पत्रकार साथी बार-बार जाकर अपनी साख कम ना करें।“ आम बैठक में इस बात पर सहमति बनी की थाना, ब्लॉक, सीएचसी, व तहसील सहित अन्य सरकारी निकायों पर संगठन के पत्रकारों की एक सूची दी जाए जिससे खबर संकलन व विज्ञापन में किसी तरह की असुविधा न हो। बैठक में परशुराम वर्मा, योगेश्वर त्यागी, मोहम्मद असलम शाद, रमेश चंद्र, शंकर यादव, नीरज चौधरी, मोहित गुप्ता, संतोष कसौधन, गुंजेश्वरी प्रताप सिंह, आलोक यादव, सत्य प्रकाश बरनवाल, श्रवण कुमार पाण्डेय, व राजन चौधरी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments