Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया में महिलाओं संग पुलिस की बदतमीजी का वीडियो वायरल, कार्यवाही सिफर

देवरिया में महिलाओं संग पुलिस की बदतमीजी का वीडियो वायरल, कार्यवाही सिफर 

Video of police misbehavior with women in Deoria goes viral, action taken



देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)।
कुछ मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को सिंघम की उपाधि प्रदान करते हुए उनका काफी गुणगान किया था। लेकिन इन्हीं सिंघम साहब के अधीनस्थ काम करने वाले एक थाना प्रभारी ने कानून की धज्जियां उड़ाई दी है। लोगों का प्रश्न है कि सिंघम साहब अपने अधीनस्थ के खिलाफ कार्यवाही कब करेंगे जबकि घटना को हुए एक सप्ताह हो चुका है और इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल मामला यह है कि देवरिया जिले के भटनी पुलिस थाना प्रभारी पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरौली में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवालिया निशान लगे हैं। 


वायरल वीडियो में वह आरोपी के परिवार की महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे हैं। उनसे कह रहे हैं- बेहया हो क्या? तेरे बाप के गुलाम हैं क्या? तेरे बाप का दिया खाते हैं क्या? जब तुझे पता है कि तेरा आदमी मुल्जिम है तो वह कोर्ट में क्यों हाजिर नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार हत्या के प्रयास के एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक सप्ताह पूर्व रात में गांव में दबिश देने गई थी। 


आरोप है कि इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी की पत्नी और अन्य महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। छोटे बच्चों को भद्दी भद्दी गालियां दी। यही नहीं वह बिना महिला पुलिस कर्मी के कमरे में घुस गए और धमकी देते हुए आरोपी को पेश नहीं करने पर मकान को बुलडोजर से ढहाने की चेतावनी दे दी। घटना के दौरान महिला के बुजुर्ग ससुर ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन्हें मार पीटकर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया। इस घटना के बाद गांव में लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की जा रही है। 


बताया जा रहा है कि ज़िले के  भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में बीते लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों में मारपीट हो गई थी। पुलिस ने चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो जमानत के बाद घर पर है। एक आरोपी की तीन महीने बाद भी गिरफ्तारी नही हो सकी है। कहा जाता है कि वीडियो रिकॉर्डिंग में थानेदार ने महिलाओं से कहा है कि ’मैं तुम्हारे बाप का नौकर नही हूं और ना ही तुम्हारे बाप का दिया खाता हूं। आगे कहा कि पति को बोल दो जमानत करा लें नही तो मकान को बुलडोजर से ढहा दूंगा। 


इसके अलावा महिला को बुरा भला कहने लगते है। पुलिस की इस करतूत को परिवार के किसी सदस्य ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाया है। उन्होंने कहा कि डराना धमकाना यह ड्यूटी का हिस्सा है कड़ाई करने पर ही आरोपी न्यायालय में हाजिर होते है। इसी संबंध में क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराकर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad