दिल्ली पुलिस ने किया करोड़ों के जेवरात लूट का खुलासा Delhi Police reveals jewelery worth crores looted
दिल्ली 01 अक्टूबर, राज्य संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करोड़ों रुपए के सोने की जेवरात को लूटे जाने की सनसनीखेज घटना का मंगलवार को उत्तरी दिल्ली पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया। पूरे घटना का मास्टरमाइंड दिल्ली के एक व्यापारी को बताया जा रहा है जो कुचा घासी राम का निवासी है। इस संबंध में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए जेवरातों में से कुछ जेवरात बरामद कर लिया।
मंगलवार को उत्तरी दिल्ली पुलिस के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीते 26 व 27 सितम्बर की दरमियानी रात को करोल बाग के एक स्वर्णकार हिमाचल प्रदेश में स्थित हमीरपुर जिले में सोने के कुछ व्यापारियों को जेवरातों की आपूर्ति करने के लिए सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए एक आटो रिक्शा में जा रहा था कि बीच रास्ते में गुलाबी बाग थाना अंतर्गत एक स्थान पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने स्वर्ण व्यापारी से सोने से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गुलाबी बाग थाना में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की जा रही थी कि इसी दौरान पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तरुण बेग निवासी, करोल बाग, दिल्ली है एवं इसका स्थाई पता डाली खोल दासपुर बेस्ट मिदनापुर पश्चिम बंगाल तथा दूसरे का नाम मुन्ना निवासी बिडनपुरा करोल बाग दिल्ली व स्थाई पता कुमार, वेस्ट मिदनापुर, पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति पहले टिकट एजेंट के बीच में काम करता था। इस मामले में श्री मीणा का कहना है कि घटना में अग्रिम विधिक करवाईं की जा रही है तथा उम्मीद है कि शेष बचे हुये अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी और लूट का सारा माल बरामद हो जाएगा।