Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रयागराज में 10 साल की बच्ची संग रेप और हत्या के आरोपी का हाफ एनकाउंटर

प्रयागराज में 10 साल की बच्ची संग रेप और हत्या के आरोपी का हाफ एनकाउंटर Half encounter of accused of rape and murder with 10 year old girl in Prayagraj



यूपी डेस्कः
प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से रेप और बेरहमी से उसकी हत्या करने वाले 29 साल के मुकेश कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारा है। घटनास्थल पर मिली चप्पल के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। आरोपी भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर उसके पैर में गोली मार दी। 


मुकेश की जेब से बच्ची के कान की बाली बरामद की गई है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर स्पॉट से एक तमंचा बरामद किया। 4 अक्टूबर को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम की लाश गंगानगर क्षेत्र में खेत में मिली थी। उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल मिली। इन्हीं चप्पलों के सहारे आरोपी तक पहुंचना आसान हुआ। मुखबिर और गांव वालों से पता चला कि यह चप्पल सोरांव के मुकेश कुमार की है। 


वह नशे का आदी है, घटना के बाद से मुकेश कुमार का बिहेवियर बदला है। पुलिस सक्रिय हुई तो 8 दिन बाद आरोपी मुकेश घर से फरार हो गया। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सोरांव के जूड़ापुर हाईवे के पास मुकेश है। पुलिस पहुंची तो खुद को घिरा देख मुकेश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो मुकेश के पैर में लग गई। डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने बताया- मुकेश ने बच्ची से रेप और हत्या की वारदात कबूल की है। 


मुकेश ने बताया बच्ची पहले मेडिकल स्टोर गई। इसके बाद वहां से पैदल ही दुर्गा पंडाल की ओर जा रही थी। मैं साइकिल से शराब पीने के लिए हाईवे की तरफ जा रहा था। उसे पंडाल तक छोड़ने की बात कह कर साइकिल पर बैठा लिया। इस दौरान मेरी नीयत खराब हो गई। वो मुझे अच्छे से जानती थी। मैं उसे खेत की तरफ ले गया। कपड़े उतारने लगा तो चिल्लाने लगी। इसलिए मैंने उसे बहुत मारा। वो बेहोश हो गई। इसके बाद रेप किया, मुझे लगा कि पकड़ा जाऊंगा। इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बच्ची के दोनों हाथ तोड़ दिया था, शरीर पर चोट के 7 निशान मिले थे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad