Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरदोई में 11 साल की बच्ची संग दरिंदगी, झाड़ियों में छोड़कर भागा आरोपी

हरदोई में 11 साल की बच्ची संग दरिंदगी, झाड़ियों में छोड़कर भागा आरोपी 11 year old girl brutalized in Hardoi, accused ran away leaving her in the bushes




यूपी डेस्कः हरदोई जिले में 11 साल की बच्ची संग दरिंदगी हुई है। मामला जिले के थाना टडियावां इलाके के एक गांव का है। बच्ची किसी काम से बागीचे में जा रही थी तभी गांव का एक युवक उसे जबरन उठाकर झाड़ियों में ले गया, और उसके साथ हैवानियत की। बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता दरिंदा उसे छोड़ कर फरार हो गया। 


वहीं घटना की जानकारी के बाद पीड़िता के परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां भेजा जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीड़िता को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर उपचार न किए जाने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और साथ ही कई टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp