करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की मौत
14 year old boy dies due to electric shockमीडिया दस्तक संवाददाता, डुमरियागंज (बंशीधर पाण्डेय) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ पाठक में बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय आकाश पुत्र नन्दराम की मृत्यु हो गयी। घटना गुरूवार सुबह लगभग 9 बजे की है। ग्रामीणों के मुताबिक आकाश सुबह गांव के पूरब बकरी चराने गया था। वहीं बकरी के लिए पेड़ पर चढ़ कर पत्ता तोड़ने गया। ऊपर से 11 हजार का हाईटेंशन तार गुजरा था जो डाल में टच हो गया, वह चपेट में आ गया। आकाश पेड के नीचे गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर परिवार के लोग घर से पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष बृजेश सिह का कहना है कि उन्हे मामले की जानकारी नही है।
Post a Comment
0 Comments