Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रंजीत श्रीवास्तव बने रेडक्रास सोसायटी के प्रवक्ता

रंजीत श्रीवास्तव बने रेडक्रास सोसायटी के प्रवक्ता Ranjit Srivastava becomes spokesperson of Red Cross Society



बस्ती, 03 अक्टूबर।
सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत श्रीवास्तव को भारतीय रेडक्रास सोसायटी का प्रवक्ता (लेक्चरर) नियुक्त किया गया है। रेडक्रास सोसायटी की राज्य शाखा लखनऊ व मुख्य कार्यालय दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र में रंजीत श्रीवास्तव को लोगों को रेडक्रास व प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी देने हेतु अधिकृत किया गया है। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा आम आदमी को भी प्राथमिक उपचार की पूरी जानकारी होनी चाहिये। 


दुर्घटनाओं के बाद की अवधि काफी अहम होती है, इसे गोल्डन आवर कहते हैं। इस अवधि में प्राथमिक उपचार व्यक्ति की जान बचा सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति को रेडक्रास सोसायटी से जुड़की प्राथमिक उपचार के तरीके सीखने चाहिये। रंजीत अब तक सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं। उन्होने कहा आगामी दिनों में स्कूल कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं व अध्यापकों को प्राथमिक उपचार से जोड़ा जायेगा। रंजीत ने कहा प्रायः लोग चलते चलते अचानक गिर पड़ते हैं, आफिस में कार्य करते करते अचानक कुर्सी से गिर जाते हैं और उनकी जान चली जाती है। ऐसे लोगों को सीपीआर की जरूरत होती है। बगैर जानकारी के कोई सीपीआर नही दे सकता। थोड़ी सी जानकारी लोगों की जान बचा सकती है।


Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp