कड़ी धूप में नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे उप राज्यपाल
Lieutenant Governor arrived to take stock of civic facilities in the scorching heat
दिल्ली, राज्य संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। उप राज्यपाल बी के सक्सेना ने दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ तथा सुंदर करने के अपने दृढ़ संकल्प के तहत एवं लक्ष्य के अनुरूप रविवार को दक्षिणी दिल्ली के दो विधान सभा क्षेत्रों का बिना छाता कड़ी धूप मे दौरा किया। वहां पर उन्होंने कई वर्षों से विकास की राह खोज रही रंगपुरी इलाके में पहुंचकर स्थानीय सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी से सम्पर्क किया।
सांसद ने उप राज्यपाल से सिंगापुर देश की मदद से निर्मित होने वाले स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण जल्द कराने और रंगपुरी में नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सांसद ने उप राज्यपाल को बताया कि स्किल यूनिवर्सिटी बनाने का काम पिछले कई वर्षों से लंबित है जिसे शीघ्र पूरा करना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के हित में अत्यंत आवश्यक है। श्री विधूड़ी ने जब यह महसूस किया कि श्री सक्सेना गम्भीरता पूर्वक बातों को सुन रहे हैं तो उन्होंने रंगपुरी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने और 69 कॉलोनियों को जल्द नियमित करने तथा जौनापुर माडी रोड को चौड़ा करने की भी मांग की। बताया जाता है कि उप राज्यपाल ने सांसद की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र ही करवाई कराने का भरोसा दिया है।
Post a Comment
0 Comments