Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, आत्महत्या बता रहे लोग

साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, आत्महत्या बता रहे लोग Girl's body found hanging from the noose of saree, people calling it suicide



बस्ती, 01 अक्टूबर (अब्दुल कलाम)
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत गनेशपुर वार्ड नंबर 14 इंदिरानगर में मंगलवार की सुबह 21 वर्षीय ज्योति पुत्री बजरंगी उर्फ सुड्डू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव छत में लगे पंखे से साड़ी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। उसकी शादी इसी साल 6 मार्च को मुंडेरवा थाना अंतर्गत बढ़या निवासी दामोदर के साथ हुई थी।


पति दिल्ली में रहकर काम करता है जबकि पिता लुधियाना में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। आज सुबह मृतका की मां रीता देवी समूह का पैसा जमा करने चली गई थी वापस आकर देखा तो कमरे का दरवाजा बंद था। खिड़की से देखा तो ज्योति कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। मौके पर सीओ सदर और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad