देखने लायक होगी बाल कलाकारों की रामलीला Ramlila of child artists will be worth watching
उन्होंने बताया कि इस बार का कार्यक्रम विशेष होने वाला है क्योंकि इस बार जिले के 18 विद्यालयों के लगभग 600 बच्चे मंचन करेंगे। मंचन को सुंदर बनाने के लिये श्री धनुषधारी रामलीला मण्डल अयोध्या धाम का सहयोग लिया गया है। प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय के शिक्षक गण प्रशिक्षक के रूप मे विद्यालय के बच्चों को मंचन हेतु तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती का जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उप जिलाधिकारी बस्ती, नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बस्ती आदि का सहयोग कार्यक्रम को सुंदर बनाने में उपयोगी साबित हो रहा है।
समिति के सदस्य कैलाश नाथ दूबे ने बताया कि भगवान श्री राम इस संसार की आत्मा हैं, उनका जीवन चरित्र सर्वोत्तम है, उनके जीवन से सहजता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आने वाली पीढ़ी भगवान राम के आचरण, उनके चरित्र, उनके गुणों को धारण करे, अधर्म के मार्ग पर चलने बचे, धर्म व सत्य के मार्ग का अनुसरण करे, पिता, माता, जन्मभूमि, राष्ट्र, धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें। उन्होंने कहा वर्तमान समय में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिये मानव मात्र के उत्थान के लिए दिया गया श्रीमद्भगवद्गीता का ज्ञान होना सबको आवश्यक है। कार्यक्रम के बीच बीच में अर्जुन कृष्ण संवाद भी होगा। श्री कृष्ण अर्जुन संवाद के माध्यम से नई पीढ़ी के द्वारा सर्व समाज को गीता जी के मंत्रों से दिया जाने वाला उपदेश बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा।
कैलाश नाथ दूबे ने कहा कि सनातन धर्म संस्था, शाशन प्रसाशन की अनुमति और उनके निर्देशों का पालन करते हुए विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृति व धर्म पर आधारित यह महोत्सव आयोजित कर रही है। नई पीढ़ी इससे जुड़ सके इसके लिए भी श्री रामलीला आयोजन समिति के सदस्य ध्यान दे रहे हैं। समिति के सदस्य डा. शैलेश सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम जगत के रक्षक है उनकी लीला देखकर हम हर दिन बहुत कुछ सीखेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति के लोग टोली बनाकर नगर के मोहल्लों में प्रभात फेरी के माध्यम से प्रचार में लगेंगे, धर्म प्रिय जनता अभी से इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही उत्सुक दिख रही है। उन्होंने समाज के सभी धार्मिक जनों से सहयोग व श्री राम लीला महोत्सव में आने की अपील की है। प्रेस वार्ता में मुकतेश्वर नाथ आजाद, अंकुर यादव, डा. वीरेंद्र तिवारी, अतुल चित्रगुप्त, अखिलेश दूबे, राम दरश प्रजापति, आदर्श त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, पंकज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments