Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिखने में तालाब जैसा, मगर सड़क बता रहे हैं जिम्मेदार

दिखने में तालाब जैसा, मगर सड़क बता रहे हैं जिम्मेदार Looks like a pond, but is responsible for the road



तहसील संवाददाता इटवा, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्रा)
विकासखंड खुनियांव के  पचमोहनी डुमरियागज मार्ग के बीच देवभरिया गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बना रोड नीचा होने के कारण गडढो में तब्दील हो चुका है। फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, बरसात के मौसम में यहां का दृश्य तालाब जैसा दिखता है। हल्की सी बारिश में सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि चलना मुश्किल हो जाता है। राहगीरो की दुर्गति बनी हुई है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। 


बारिस के मौसम में यहां महीने भर पानी भरा रहता है। गडढो से निजात दिलाने के लिए देवभरिया गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया गया मगर सड़क नीची होने और जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क सुविधा की बजाय परेशानी का समय सबब बन गई है। करीब 200 मीटर सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है। क्षेत्र वासियों के लिये भिटिया से पचमोहनी होते हुए डुमरियागंज जाने का यह प्रमुख मार्ग है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या के निदान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोनो तरफ नाली निर्माण हो जाए तो सड़क पर पानी नही रूकेगा और सड़क सुरक्षित रहेगी। 




भूपाल प्रसाद का कहना है कि नाली एक तरफ बनी हुई है दूसरी तरफ नाली न होने से जल निकासी नही हो पा रही है जिससे यहा के लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामचरन मौर्या व हरीश का कहना है कि सीसी रोड़ नीचा होने के कारण हल्की बारिस में पानी भर जाता है। पीडब्लूडी के जेई वसीम अहमद का कहना है कि नाली जाम होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। सड़क बनाते समय दोनों तरफ नाली बनाने से इस तरह की परेशानी नही होती। यदि विभाग एनओसी दे दे तो दोनो तरफ नाली बना कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। अरूण कुमार श्रीवास्तव खण्ड़ विकास अधिकारी खुनियांव।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 

Bottom Ad