Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या की रामलीला में सीता माता के किरदार में नजर आयेंगी मिस यूनिवर्स रिया सिंघा

अयोध्या की रामलीला में सीता माता के किरदार में नजर आयेंगी मिस यूनिवर्स रिया सिंघा Miss Universe Riya Singha will be seen in the role of Sita Mata in Ayodhya's Ramleela.



अयोध्या, उ.प्र.।
3 अक्टूबर से रामलीला शुरू हो रही है। शाम 7 बजे से 10 बजे तक दूरदर्शन पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या की रामलीला को भव्य व दिव्य बनाने के लिये आयोजकों ने प्रयास तेज कर दिया है। खास बात ये है कि मां सीता का रोल मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विनर रिया सिंघा निभाएंगी। पहली बार है कि कोई मिस यूनिवर्स इंडिया सीता के किरदार में दिखेंगी। रिया ने कहा ये साल मेरे लिए कई मायनों में खास है। 


प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से मुझे विश्व की सबसे बड़ी अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बहुत खुश हूं। रामलीला में बॉलीवुड के 42 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी बाली और रवि किशन सुग्रीव बनेंगे। 22 सितंबर को रिया सिंघा मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गईं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उन्हें ताज पहनाया। 22 सितंबर को रिया सिंघा मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गईं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उन्हें ताज पहनाया। रिया सिंघा ने कहा- मुझे श्री राम की जन्मभूमि पर बुलाने के लिए आयोजन मंडल का आभार। यह अनुभव मेरे लिए काफी रोमांचित करने वाला है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। आपको बता दें रिया सिंघा ने इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला और हरनाज संधू भी मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad