सुल्तानपुर में प्रधानी का चुनाव लड़ चुके इच्छानाथ यादव की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या Ichchnath Yadav, who had contested Pradhani election in Sultanpur, was shot dead in broad daylight.
यूपी डेस्कः योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यूपी अपराधों में सबसे आगे हैं। पुलिस धरपकड़ कर रही है, अपराधी जेल जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अपराध कम होने का नाम नही ले रहे हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर का है जहां बदमाशों ने प्रधान प्रत्याशी रहे बल्दीराय थाना क्षेत्र के असरखपुर गांव निवासी इच्छा नाथ यादव (35) पुत्र जगत बहादुर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
परिजनों ने गांव के प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनाव के बाद से ही रंजिश चल रही थी। इच्छानाथ याइव सुबह 5 बजे घर से 300 मीटर दूर शौच के लिए गये थे। वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इच्छा नाथ के सिर में तीन गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आरबी सुमन, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शुरुआती जांच में चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है। बहन ने बताया- मेरे भाई को राम अचल और अर्जुन प्रधान ने मरवाया है। इन लोगों से चुनावी रंजिश चल रही थी।
Post a Comment
0 Comments