Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम श्री विद्यालय देवमी में राखी व मेहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर



पीएम श्री विद्यालय देवमी में राखी व मेहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

बस्ती, 08 अगस्त। बनकटी विकास क्षेत्र के देवमी स्थित पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में थाली सजाओ, राखी और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्रायें सम्मानित हुईं। संयुक्त रूप से जासिका और सना को प्रथम स्थान मिला, रोशनी, बन्दना को द्वितीय तथा निधि व रोशनी  को तृतीय स्थान के लिये चयनित किया गया।




इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में सना प्रथम जासिका द्वितीय तथा रोशनी तृतीय स्थान पर रही। शासन के मंशा के अनुरूप काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 100 वी वर्षगाठ के अवसर पर प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष रंजना देवी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की प्रभात फेरी को रवाना किया। बच्चे रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह के रूप में शामिल थे। 



इन क्रांतिकारियों को ब्रिटिश सरकार ने काकोरी ट्रेन डकैती में शामिल होने के आरोप में फांसी दी थी। सहायक अध्यापक रत्नेश कुमार पांडे ने बच्चों को विस्तार से बताया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।



इस दिन बहनें अपने भाई की कलाइयों पर एक रक्षा सूत्र बांधतीं हैं और मिठाई खिलाती हैं। कमलेश्वर प्रसाद ने कहां कि रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का त्यौहार है। बच्चों ने इस अवसर पर स्वनिर्मित राखी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल कमलेश्वर प्रसाद विनोद कुमार अनुपम मिश्र रजनेश कुमार बीना चौधरी बालेन्द्र सुनीता चौधरी सुनीता यादव विनय कुमार शर्मा प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी प्रबंध समिति के सदस्य रितेश भारतीय मीरा मालती आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad