हरैया में गैर मान्यता चल रहे दो विद्यालयों में लगा ताला
बस्ती, 08 अगस्त। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया विजय आनंद के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाकर हरैया में संचालित दो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों गुरुकुल ज्ञान एकेडमी और आरएस साइंस एकेडमी को बंद कराया गया। बीईओ ने कहा कि बंद किए गए विद्यालयों के बच्चे निकटतम परिषदीय विद्यालयों में अपना प्रवेश लें।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि विद्यालय बंद कराने के बावजूद भविष्य में पुनः संचालित पाया गया तो जुर्माना लगाते हुए एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित विद्यालय का संचालक जिम्मेदार होगा। बीईओ ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और यदि कोई विद्यालय संचालित पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments