चोरी की दो बाइकें, सोलर बैटरी बरामद, दो गिरफ्तार
बस्ती, 08 अगस्त। कलवारी पुलिस ने चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल व दो अदद चोरी की सोलर बैट्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अभिषेक निगम (20) पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी तथा अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम कुसौरी थाना कलवारी उम्र करीब 22 बर्ष के रूप में हुई।
अभियुक्तों को डारीडीहा तिराहे (कलवारी) से 08 अगस्त को 03.10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का अनावरण हुआ है। इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे कलवारी व कप्तानगंज थाने में दर्ज हैं।
बरामदगी
अभियुक्तों के पास से एक अदद मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स गाड़ी नं0 यूपी 51 एएस 5805, एक अदद बजाज पल्सर गाड़ी सं0 यूपी 51 बीएस 2501 तथा 02 अदद सोलर बैट्री ल्यूमिनस कम्पनी की बरामद की गई है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह तथा उनकी टीम का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments