छात्राओं संग छेड़छाड़ करने वालों की देवरिया पुलिस से मुठभेड़, पैर मे लगी गोली Encounter with Deoria police of those molesting girl students, bullet shot in the leg
इसमें दोनों को गोली लग गई। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। आरोपियों की पहचान धीरज पटेल और रितिक यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा बरामद किया है। मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी एक फरार है। देवरिया जिले में शुक्रवार को नारायणपुर गांव स्थित एक विद्यालय की 8 वीं की छात्राएं परीक्षा देकर लौट रही थीं। बाइक सवार चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। एक छात्रा का हाथ पकड़कर खींच लिया। वह साइकिल से नीचे गिर गई थी। खुद को बचने के लिए चीखते हुए वहां से भागी। छात्राओं के चिल्लाने पर बाइक सवार युवक फरार हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान की थी। उल्लेखनीय है कि मीडिया दस्तक न्यूज़ ने रविवार को इस मामले में विस्तृत समाचार का प्रकाशन किया था।
Post a Comment
0 Comments