बढ़नी रेपकांड को लेकर शोहरतगढ़ में उग्र प्रदर्शन, फासी व बलुडोजर एक्शन की मांग Fierce demonstration in Shohratgarh regarding Badhani rape, demand for hanging and bulldozer action
सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। बढ़नी कस्बे में 9 साल की बच्ची संग 60 साल के बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने के बाद माहौल गरम है। तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ में घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान कुछ लोग दुकानें बंद कराने लगे जिसको लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। बढ़नी नगर पंचायत के वार्ड में तीन अक्तूबर की शाम नौ वर्षीय मासूम संग रेप की घटना से नाराज एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आएं। वे आरोपित को फांसी की सजा व उसके घर को बुलडोजर से गिराने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया की आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको फांसी देने व बुलडोजर करवाई की मांग को लेकर कुछ लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा।
Post a Comment
0 Comments