सदियों तक हमारा मार्गदर्शन करेगा गांधी, शास्त्री का व्यक्तित्व- डा. एल.के. पाण्डेय The personality of Gandhi and Shastri will guide us for centuries – Dr. L.K. Pandey
गांधी केवल एक नाम नही, दर्शन है - अशोक श्रीवास्तव
डा. एलके पाण्डेय ने कहा एक ओर जहां महात्मा गांधी ने आजीवन सत्य और अहिंसा का कठिन व्रत निभाया वहीं लालबहादुर शास्त्री ने इमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल पेश की जों दुनियां के लिये एक सबक बन गया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा गांधी एक नाम मात्र नही है, गांधी एक दर्शन है। जितना समझों और स्वीकार करो उतना ही कम है। उन्होने हमें ऐसे रास्ते पर चलना सिखाया जो हमें हमेशा गौरवान्वित करता रहेगा। इस अवसर पर ह्यूमन सेफ लाइफ सेफ फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव, डा. रीता पाण्डेय, डा. अजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार ओझा, डा. वाहिद सिद्धीकी, शिवम शुक्ला, रामसजन यादव, स्वाती गौड़, दिनेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments