कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सड़क हादसे में घायल, इलाज के बाद डिस्चार्ज Cabinet Minister Sanjay Nishad injured in road accident, discharged after treatment
यूपी डेस्कः अचानक सड़क पर आये व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का प्रतापगढ़ में एक्सीडेंट हो गया। घटना में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री को भी पैर में चोट आई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी उनका कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। घटना रायबरेली बॉर्डर पर करिहा बाजार के पास बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
इलाज के बाद मंत्री को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक करने के लिए आ रहे थे। तभी ओवरटेक करने के दौरान एक व्यक्ति गाड़ी के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कई गाड़ियां छतिग्रस्त भी हुई हैं। घटना के बाद समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। करीब 1 घंटे के इलाज के बाद मंत्री को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
Post a Comment
0 Comments