Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम, एसपी ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, त्योहारों को लेकर सतर्कता बढ़ी

डीएम, एसपी ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, त्योहारों को लेकर सतर्कता बढ़ी DM, SP took stock of security arrangements, increased vigilance regarding festivals



बस्ती, 05 अक्टूबर 
(अब्दुल कलाम) अक्टूबर माह में कई त्योहार आते हैं। ऐसे में प्रशासनिक सतर्कता बढ़ जाती है। दुर्गा पूजा, ग्यारहवीं शरीफ त्योहार को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी मय टीम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले। 


पाण्डेय स्कूल के सामने दिलीप पटाखा की दुकान का निरीक्षण कर दुकान मालिक को सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर, प्लेटफार्मो, रेलवे ट्रेको ,सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण किया। साथ ही त्यौहारों को लेकर आरपीएफ व जीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद पुरानी बस्ती थाने में दोनो समुदायों से त्योहारों को लेकर बात की। इस दौरान कुछ लोगो की समस्याओं को सुना और समाधान भी किया। 


पूर्व सभासद चुनमुन लाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, बृज मोहन सिंह, पट्टू मिश्रा, पप्पू सिंह ने मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्ता अवरुद्ध होंने की समस्या बताई तो पत्रकार मज़हर आज़ाद, मोहम्मद अयूब, अबैबुल रहमान, अब्बू बकर ने ग्यारहवीं शरीफ की जुलूस लेकर बात की। वही कुछ और लोगो ने साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, सड़को पर बने गढ्ढे व छुट्टा पशुओं को लेकर होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि बस्ती जनपद का इतिहास बहुत शांत रहा है। 


सभी लोग मिल जुलकर आपसी सौहार्द से त्योहार मनाते आये है फिर जो समस्याए आप लोगो ने बताई है उन समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया त्यौहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हर बिंदुओं पर निरीक्षण व रेलवे ट्रेको की पैट्रोलिंग की गई हैं। पुरानी बस्ती थाने में दोनो समुदायों के लोगो से बात की। चौकीदारों को भी अलर्ट रहने को कहा। इस दौरान रवि मद्धेशिया गुफा वाले, सुर्ती हट्टा, अतुल वर्मा कन्हैयालाल, मूर्ति आर०के० भाई, सैय्यद जफर साहब योमेन नबी कमेटी सदर, संजय मद्धेशिया, सैय्यद मोहम्मद असलम हाजी पीर मोहम्मद, फखरुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp