अमरोहा में एसिड अटैक से छात्रा की मौत Student dies due to acid attack in Amroha
यूपी डेस्कः योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधों का रिकार्ड कायम हो रहा है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अपने भाषणों में जनता को जबरिया रामराज्य की फीलिंग कराने में जुटे हैं। ताजा मामला का है 8वीं की एक छात्रा पर मनबढ़ों ने एसिड से अटैक किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 घंटे से इलाज चल रहा था। मंगलवार दोपहर उसने आखिरी सांस ली।
रविवार की रात रंजिश में बाप-बेटे उसे उठाकर जंगल में ले गए और चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इसमें छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना रहना थाना क्षेत्र के पथरा मुस्तकम गांव की है। यहां प्रकाश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके 6 बच्चों में 14 साल की बेटी यशोदा चौथे नंबर पर थी। वह गांव के ही स्कूल में 8वीं में पढ़ती थी। भाई यशवीर ने बताया रविवार रात 2 बजे पड़ोसी प्रेमपाल और उसका बेटा योगेंद्र घर पहुंचे। घर का दरवाजा खटखटाया। बहन ने दरवाजा खोला। दोनों ने बहन का अपहरण कर लिया।
उसे हैदलपुर के कीकर के जंगल ले गए। उसे मारा पीटा और चेहरे पर तेजाब डाल दिया। बहन किसी तरह से घर पहुंची। उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। उसने रोते हुए पूरी घटना के बारे में बताया। आनन-फानन में हम लोग बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बहन को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। आज बहन ने दम तोड़ दिया। भाई यशवीर ने बताया- 2020 में उनके ताऊ की हत्या कर दी गई थी। उनके ताऊ साहूकार थे। इन आरोपियों ने उनसे पैसे लिए थे। नाबालिग छात्रा की एसिड अटैक से मौत के बाद छात्रा का शव गांव पथरा पहुंचा। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि जब तक हमारी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Post a Comment
0 Comments