रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, करणी सेना का बताया जा रहा है हमलवार
यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर एक युवक ने हमला कर दिया। स्वामी प्रसाद रायबरेली के सिविल लाइंस में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान समर्थक उनका माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उन्हे पीछे से माला पहनाता है और थप्पड़ से मारकर भागने लगता है।
मौर्य के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बचाव किया और उपद्रवियों की पिटाई कर दी। वारदात के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने पीछे से उस वक्त थप्पड़ जड़ दिया जब समर्थक उनका माल्यार्पण कर स्वागत कर रहे थे। हालांकि थप्पड़ स्वामी प्रसाद को नही लगा।
लेकिन हमला करने वाला युवक सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों की पकड़ में आ गया। उसकी जमकर कुटाई हुई। बाद में उसे पुलिस क ेहवाले कर दिया गया। हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आदित्यनाथ सरकार पर अराजकता को बढ़ावा देने और गुंडों को खुली छूट देने का आरोप लगाया। उन्होने यह भी कहा कि इस हमले में करणी सेना के सदस्यों का हाथ है।
Post a Comment
0 Comments