महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बयान से मचा बवाल, सहारनपुर में पुलिस चौकी पर पथराव Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand's statement created ruckus, stones pelted at police post in Saharanpur
पुलिस अराजक तत्वों की पहचान और धरपकड़ करने में जुटी है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुस्लिम समाज के लोग शेखपुरा कदीम चौकी पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। तभी भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। मुस्लिम संगठनों ने यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर, कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने कहा- नरसिंहानंद ढोंगी और पाखंडी हैं। हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। ये बर्दाश्त नहीं है। उन पर एनएसए लगना चाहिए। नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। अब तक उनके खिलाफ गाजियाबाद में 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्हें हिरासत में भी लिया जा चुका है।
Post a Comment
0 Comments