एनपीसी प्रभारी बने भाजयुमो नेता अमरजीत मिश्रा
BJYM leader Amarjeet Mishra becomes NPC in-chargeबस्ती, 18 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा को नेशनल प्रिपेरेटरी कमेटी (एनपीसी) भारत का राज्य कम्युनिकेशन प्रभारी उ.प्र. नियुक्त किया गया है। इस निर्णय से भाजपा और भाजयुमों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है। शुक्रवार को अमरजीत मिश्रा का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
अमरजीत मिश्रा ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, पूरा प्रयास होगा कि इसका निष्ठा से पालन करूं। उन्होने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, एनपीसी-भारत के चेयरमैन वरुण कश्यप, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, एनपीसी भारत के सचिव उदय सूद सहित शीर्ष नेतृत्व को आभार ज्ञापित किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मनोज सिंह, अमित गुप्ता, प्रदीप चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, रणजीत यादव, विनोद यादव, मनोज जायसवाल, उमेश गुप्ता के साथ ही भाजपा और भाजयुमां के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments