Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लोन का लालच देकर ग्राहकों से 15 लाख की ठगी, पुलिस के रडार पर आरोपी

लोन का लालच देकर ग्राहकों से 15 लाख की ठगी, पुलिस के रडार पर आरोपी Cheated customers of Rs 15 lakh by luring them with loan, accused on police radar

बस्ती, 17 नवम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन स्थित भारत फाइनेन्सियल लिमिटेड से बड़े लोन का लालच देकर पिता, पुत्र द्वारा ने कई ग्राहकां से करीब 15 लाख रूपया ऐंठ लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमिलिया निवासी विपिन कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कुसुमहा निवासी निगम साहनी और उसके पिता ने ग्राहकों को कम्पनी से बड़े लोन का लालच दिया था। कई ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे 14 लाख 73 हजार 829 रूपए लेकर गबन कर लिया। पैसा वापस मांगने पर धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad