Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस रही उदासीन, कोर्ट के आदेश पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

पुलिस रही उदासीन, कोर्ट के आदेश पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज 
Police remained indifferent, rape case registered on court orders

बस्ती, 17 नवम्बर। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर घर में घुसकर चाकू से डराकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने कहा है कि गांव निवासी संतबली 2 अगस्त को उसके घर में घुस गया, उसकी साड़ी खोल दी और ब्लाउज फाड़ दिया, उसके शोर मचाने पर भाग निकला। इसके बाद 6 अगस्त को फिर से वह उसके घर में घुस गया, चाकू दिखाकर डराया धमकाया और उसके साथ बलात्कार किया। 20 सितम्बर को उसके घर के सामने पेशाब करने लगा। मना करने पर उसने गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad