Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय अविष्कार अभियानः 200 छात्र शैक्षिक भ्रमण पर

राष्ट्रीय अविष्कार अभियानः 200 छात्र शैक्षिक भ्रमण पर National Invention Campaign: 200 students on educational tour


बस्ती, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बुधवार को हर्रैया और दुबौलिया ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के कुल 200 बच्चों और 62 शिक्षकों के शैक्षिक भ्रमण की बस को खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिसके अन्तर्गत बच्चों और शिक्षकों द्वारा संतकबीरनगर और गोरखपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया गया।




बच्चों ने शिक्षकों के साथ मगहर स्थित संतकबीर परिनिर्वाण स्थली, गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, रामगढ़ ताल, तारामंडल का भ्रमण किया। इन सभी स्थलों के बारे में शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विस्तृत ढंग से बताया गया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बच्चों को टीशर्ट, टोपी, जूट बैग, जलपान, लंच, फल, स्टेनरी, चिप्स, चॉकलेट आदि वितरित किया गया। बीईओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न केवल बच्चों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उनमें भारतीय इतिहास, संस्कृति और धरोहरों के प्रति जागरूक और गर्व की भावना विकसित करना भी है।



परिषदीय स्कूलों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित विज्ञान को बढ़ावा देने व उन्हें प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण कराया गया। कहा कि जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आंखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। शैक्षिक भ्रमण में मुख्य रूप से गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, राम सागर वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, प्रमोद त्रिपाठी, सत्यराम वर्मा, विद्यासागर वर्मा, रामतौल शर्मा, ओम प्रकाश, राजीव शरण, अमर चन्द, प्रभात रंजन, चन्दारानी, मीरा चौधरी, कालिंदी, अंजनी, हनुमत प्रसाद, रामशीष, सुभाष वर्मा, वीरेंद्र, राजरतन, दिनेश, सुनील, रजनीश चौधरी, अरविंद सिंह, दीपक चौधरी, रंजीत, अभिषेक त्रिपाठी, विनोद मिश्र आदि शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad