Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्तीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भारी घोटाला, दोषियों पर कार्यवाही की मांग

बस्तीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भारी घोटाला, दोषियों पर कार्यवाही की मांग
Basti: Huge scam in Chief Minister's mass marriage scheme, demand for action against the culprits

बस्ती, 27 नवम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 26 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज के मैंदान में हुये 514 जोड़ों के विवाह में नव विवाहित जोड़ों को दिये जाने वाले घटिया अधोमानक उपहार दिये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाह के दौरान मौके पर घटिया उपहार के जांच कराने की मांग के बाद बुधवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। 


मांग किया कि समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि सामूहिक विवाह में नव विवाहित जोड़ों को गुणवत्तापूर्ण उपहार दिये जाय, इसके लिये नियमानुसार दिशा निर्देश है किन्तु बस्ती के सामूहिक विवाह में दिशा निर्देशों का घोर उल्लंघन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घटिया सामग्री उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम के दौरान ही अनेक जोड़ों ने मौके पर इसका विरोध भी किया। 


कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का मजाक बनाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। उन्होने नव विवाहित जोड़ों को दिये गये उपहारों की जांच कराकर जिम्मेदार दोषी अधिकारी और सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई, धन की रिकबरी कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है जिससे भविष्य में इस प्रकार से कोई अधिकारी मनमानी करने का साहस न जुटा सके। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप मिश्र, संदीप कुमार, बालकृष्ण सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्ना सिंह, राजकुमार ‘मन्टू’ चौधरी, विपिन सिंह, सतीश पाण्डेय के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad