Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ीः विशेष प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर को

आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ीः विशेष प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर को Let's build a cultured generation: Special training camp program organized on November 24
बस्ती, 22 नवम्बर। शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक, ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की 24 नवंबर को दोपहर 12ः00 बजे दिन में गायत्री शक्तिपीठ बस्ती प्रांगण में “आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी“ विषय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें शांतिकुंज हरिद्धार के विशेष प्रतिनिधि डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव एवं डॉ0 सुमित्रा श्रीवास्तव वैज्ञानिक शोध साक्ष्यों द्वारा संबोधित करेंगे। उद्देश्य है कि संस्कारवान पीढ़ी को जन्म दिया जा सके। उन्होंने समस्त जनपदवासियो से अपील किया है की इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अवश्य पधारने की कृपा करें जिससे राष्ट्र निर्माण में योग्य संताने उत्पन्न हो सके।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad