बिजनौर: घने कोहरे का हर, शादी करके लौट रहे दूल्हा दुल्हन समेत 7 की मौत Bijnor: Due to dense fog, 7 including bride and groom returning after marriage died
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) बिजनौर के धामपुर इलाके में हुये भयानक सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। बिजनौर के तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की शादी करने झारखंड गए थे। वापस लौटते समय हादसा शुक्रवार देर रात 2 बजे नेशनल हाईवे पर हुआ। जानकारी मिली है कि सभी लोग मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे और वहां से ऑटो में सवार होकर बिजनौर के धामपुर जा रहे थे।
दूल्हे का घर अभी 5 किमी. दूर था इसी दौरान कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। बिजनौर के पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने बताया कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। मरने वालों में 6 एक ही परिवार के थे जबकि 7वां आटो का चालक था। हादसे में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (42), बुशरा (10) और ऑटो चालक अजब की मौत हो गई।
Post a Comment
0 Comments