उपचुनाव में चला सीएम योगी का जादू, 9 में 2 सीटों पर सपा की हुई जीत CM Yogi's magic worked in the by-elections, SP won 2 out of 9 seats
यूपी डेस्कः विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को सीसामऊ व करहल सीट पर जीत हासिल हुई है जबकि जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, फूलपुर और मझवां में जीत दर्ज की। वहीं भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने मीरापुर सीट पर जीत हासिल की। 9 सीटों पर हुये उपचुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था। भाजपा प्रत्याशियों में कटेहरी से धर्मराज निषाद 34514, मझवां से शुचिस्मिता मौर्या 4922, खैर से सुरेन्दर दिलेर 38393, फूलपुर से दीपक पटेल 11305, गाजियाबाद से संजीव शर्मा 6935, कुंदरकी रामवीर सिंह 14479 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं। मीरापुर सीट से रालोद उम्मीदवार मिथलेश पाल ने जीत दर्ज कराया है। वहीं समाजवादी पार्टी से करहल से तेजप्रताप सिंह 14725 तथा सीसामऊ से नसीम सोलंकी 8564 वोटों से चुनाव जीती हैं।
उपचुनाव में चला सीएम योगी का जादू, 9 में 2 सीटों पर सपा की हुई जीत
November 23, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments