छः महीने पूर्व हुये समझौते का पालन नही करवा पा रही इटवा पुलिस, थाने का चक्कर लगा रही पीड़िता Itwa police is not able to implement the agreement made six months ago, the victim is making rounds of the police station
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश कुमार मिश्र) सिद्धार्थ नगर : इटवा थाना क्षेत्र की बढ़या निवासी महिला गुलशन पत्नी नबीरसुन ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ समझौते का पालन न कराने की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से न्याय की गुहार लगाई है। पीडित महिला का कहना है कि 19 मई को मामूली विवाद होने के कारण इसी थाना क्षेत्र के गंगवल निवासी गोलू पुत्र इरफान अपने 12 साथियों के साथ मिलकर बाबागंज चौराहे पर मेरे लड़के से हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 55 ए एन 1030 को बलपूर्वक छीन लिया।
मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना इटवा में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने 107, 116 की कार्रवाई के साथ गांव के कुछ सम्मानित लोगो के सामने-सुलह समझौता करा दिया। मगर विगत छः माह से थाने का चक्कर लगा रही हूं कोई कार्यवाही नही हो रही है। इस सम्बन्ध में पूर्व में 3 अक्टूबर को भी पुलिस अधीक्षक को समझौते का पालन करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी मगर इटवा पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पीड़िता ने पुनः पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। श्री प्रकाश यादव, थानाध्यक्ष इटवा ने कहा मामला मेरे आने के पूर्व का है, मामला संज्ञान में है दोनों पक्षो को थाने पर बुलाया गया है पूर्व में यदि समझोता हुआ है तो पालन कराया जाएगा। वहीं सीओ इटवा गर्वित सिह का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। आज ही थानाध्यक्ष से बात करता हूं, पीडित को हर हाल में न्याय मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments