Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज धमाके से दहल गया दिल्ली का प्रशांत बिहार इलाका, जांच में जुटी पुलिस

तेज धमाके से दहल गया दिल्ली का प्रशांत बिहार इलाका, जांच में जुटी पुलिस
Delhi's Prashant Bihar area was shaken by a loud explosion, police started investigation

राज्य, संवाददाता, दिल्ली (ओ पी श्रीवास्तव)।
देश की राजधानी दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार में पी वी आर के पास गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ। दिल्ली पुलिस को एक कॉल के जरिए इसकी सूचना मिली। घटना में एक व्यक्ति के मामूली घायल हो जाने की सूचना है, उसकी स्थिति सामान्य बताईं जा रहा है। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार के जन धन की हानि होने की सूचना नहीं है।

 


पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किस तरह का धमाका है। सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर सफेद पाउडर जैसा पदार्थ बरामद हुआ है। दरअसल, दिल्ली पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस धमाके के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता लगा रही है। दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 11ः48 बजे प्रशांत विहार के “बंसी स्वीट्स“ नामक मिठाई की दुकान के पास संदिग्ध विस्फोट की सूचना पी सी आर को मिली। 


मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सफेद पाउडर जैसा पदार्थ बिखरा मिला है। इस दरमियान दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि रोहिणी इलाके में कुछ माह पूर्व भी सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज़ धमाका हुआ था। लेकिन उस बारे में पुलिस अपनी जांच में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तेज धमाके के पीछे शरारती तत्वों का मकसद दहशत फैलाना हो सकता है। लेकिन फिर भी जांच एजेंसियां मामले को गम्भीरता से लेते हुए हर स्तर पर जांच कर रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad